Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी ढेर
मुठभेड़ (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 31 जुलाई : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ में एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी समेत जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह नामिबियान तथा मारसार वनक्षेत्र और दाचीगाम के इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि तलाश कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. यह भी पढ़ें : Odisha CHSE 12th Result 2021 Declared: ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट orissaresults.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया, ‘‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद से संबद्ध शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी लंबू को आज मुठभेड़ में मार गिराया गया.’’ उन्होंने बताया, ‘‘दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है.’’ आईजीपी ने सेना और पुलिस को इस सफलता के लिए बधाई भी दी.