Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में 'सेना की गोलीबारी' में दो घायल
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

श्रीनगर, 7 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के हंदवाड़ा में बृहस्पतिवार को एक मस्जिद के बाहर नमाज़ियों के साथ हुए विवाद के दौरान सेना के जवानों द्वारा कथित रूप से की गई गोलीबारी में कम से कम दो लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में जब एक मस्जिद में नमाज़ अदा करने के बाद नमाज़ी बाहर निकल रहे थे तो सेना के जवानों द्वारा वीडियो रिकॉर्ड करने को लेकर दोनों पक्षों के विवाद हो गया.

अधिकारियों ने कहा कि विवाद के दौरान सेना के जवानों ने कथित तौर पर गोलियां चलाईं, जिसमें दो लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घायलों की पहचान अब्दुल अहद मीर और मुजीब अहमद सोफी के रूप में हुई है. दोनों को इलाज के लिए तुरंत सौरा इलाके के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा कि यह घटना जम्मू-कश्मीर में सरकार की विफल रणनीति का परिणाम है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "कितनी खेदजनक स्थिति है. हंदवाड़ा के सबसे शांतिपूर्ण इलाके में यह घटना हुई. उम्मीद है कि दोषियों को दंडित किया जाएगा."