Haryana: बाल आश्रम से दो लड़कियां फरार, एक बरामद, दूसरी की तलाश जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जींद: हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind) जिले में डीसी कॉलोनी के निकट स्थित एक बाल आश्रम की दीवार फांदकर दो लड़कियां फरार हो गई. पुलिस (Police) ने एक लड़की को एक गांव से बरामद कर लिया जबकि दूसरी की तलाश जारी है. डीसी कॉलोनी के निकट अब्दुल कलाम बाल आश्रम ( Abdul Kalam Bal Ashram) की अधिकारी मंजू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग (Department of Women and Child Development) द्वारा संचालित आश्रम से रविवार रात 15-15 साल की दो लड़कियां दीवार फांदकर फरार हो गई. Haryana: आतंकवादी की गिरफ्तारी की ‘गलत जगह‘ प्रकाशित करने पर पत्रकार गिरफ्तार, एक अन्य पर मामला दर्ज

पुलिस ने मंजू की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज कर दोनों किशोरियों को तलाश करना शुरू दिया. सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने बताया कि सोमवार को असम निवासी एक लड़की को जुलानी गांव से बरामद कर लिया गया जबकि दूसरी किशोरी की तलाश की जा रही है.

थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बरामद हुई किशोरी को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे आश्रम भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि बरामद हुई किशोरी 13 सितंबर को भी दीवार फांदकर फरार हो गई थी जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया था.