Uttarakhand: डुंग्री गांव से दो शव मिले, आपदा में मरने वालों की संख्या पहुंची 79
भारी बारिश (Photo Credits ANI)

गोपेश्वर (उत्तराखंड), 29 अक्टूबर : उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के मलबे के नीचे दबने से दस दिन पूर्व लापता दो व्यक्तियों के शव बरामद हो गए हैं जिसके साथ ही हाल में प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की संख्या 79 पर पहुंच गयी है . अधिकारियों ने यहां बताया कि जिले के डुंग्री गांव के रहने वाले भरत सिंह नेगी (48) और वीरेंद्र सिंह (33) के शव बृहस्पतिवार को तलाश एवं बचाव दल द्वारा भूस्खलन के मलबे से निकाल लिए गए .

जानकारी के अनुसार,19 अक्टूबर को बारिश बंद होने के बाद शाम को ये दोनों अपने गांव के निकट पेयजल लाइन को ठीक करने के लिए गए थे. इसी दौरान वे भारी भूस्खलन की चपेट में आ गए . यह भी पढ़ें : Gujarat Assembly Elections 2022: PM मोदी को उन्ही के घर मे मात देने के लिए एक्टिव हुए राहुल गांधी, पहुंचे सूरत

हाल ही में अपने चमोली जिले के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डु्ंग्री गांव गए थे और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया था .