गुरूग्राम (हरियाणा), तीन नवंबर हरियाणा में गुरूग्राम के फाजिलपुर गांव में कथित रूप से पीट-पीटकर 27 वर्षीय एक मजदूर की जान लेने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है एवं एक नाबालिग को पकड़ा गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को लेकर अदालत गयी।
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी एक मिस्त्री जिया की शिकायत के अनुसार, वह अपने रिश्तेदार सिराजुल हक उर्फ शेरा के साथ फाजिलपुर गांव में एक घर निर्माण स्थल पर काम करता है। उसके अनुसार बुधवार शाम को रहीम नामक एक व्यक्ति निर्माण स्थल के समीप से अपने ई-रिक्शे से जा रहा था और उसने उसे रास्ते में पड़े बेलचा को हटाने का आदेश दिया एवं अपशब्द कहे।
जिया के मुताबिक, वह व्यक्ति लगातार उसका अपमान करता रहा जिसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक हो गयी एवं रहीम उसे धमकी देकर चला गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार कुछ समय बाद रिक्शा चालक दो अन्य व्यक्तियों के साथ निर्माण स्थल पर आया और तीनों ने उसपर एवं हक पर हमला किया। दो व्यक्तियों में एक 17 साल का लड़का था।
उसने कहा कि मौके पर मौजूद लोगों ने वहां से भागने की कोशिश कर रहे तीनों व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
बुधवार रात को बादशाहपुर थाने में भादंसं की विभिन्न संबंधित धाराओं के तहत तीनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
बादशाहपुर थाने के प्रभारी मदन लाल ने कहा, ‘‘ हमने अब्दुल रहीम (21), रितिक सिंह (18) और 17 वर्षीय एक अन्य आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)