देश की खबरें | आदमी की पीट पीट कर हत्या करने के आरोप में दो गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, छह अगस्त दिल्ली में ट्रक में रखे मोबाइल फोन और नकदी चुराने के संदेह में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर पीटकर मार डालने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान संदीप (30) और संजीव (32) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े | CLAT 2020 Postponed Again: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट को एक बार अनिश्चित काल के लिए किया गया स्थगित.

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान उत्तर पश्चिमी दिल्ली के हैदरपुर गांव के निवासी विशाल के रूप में हुई है।

पुलिस को दो अगस्त को घटना की जानकारी मिली।

यह भी पढ़े | Punjab Hooch Tragedy: पंजाब में अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलने वाले 2 सांसदों पर गिर सकती है गाज, कैबिनेट ने निष्कासित करने की मांग की.

आजादपुर मंडी में उस व्यक्ति को दो भाइयों ने ट्रक से नकदी और मोबाइल चुराने के संदेह में पकड़ लिया। उसकी पिटाई करने के बाद, उन्होंने उसके हाथ-पैर बांध कर ट्रक में फेंक दिया और हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के लिए रवाना हो गए। दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश से हैं।

हालांकि जब पुलिसकर्मी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जीटीके रोड पर ट्रक को यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए रोका, तो उन्हें गाड़ी के पीछे बंधा हुआ आदमी मिला।

स्थानीय पुलिस को सूचित करने के बाद उस व्यक्ति को बीएसए अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तरपश्चिम) विजयंत आर्य ने कहा, ‘हमने धारा 365, 302, 34 और 201 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी ड्राइवरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)