CLAT 2020 Postponed Again: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 (Common Law Admission Test 2020) को देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि इस एग्जाम को अबतक चार बार स्थगित किया जा चूका है. क्लैट (CLAT) को इस साल देश में पहली बार 10 मई को आयोजित किया जाना था, लेकिन कोविड-19 की वजह से इसे टाल दिया गया. क्लैट एग्जाम को पिछले साल 26 मई को आयोजित किया गया, जिसका रिजल्ट जून महीनें में आया था.
कॉमल लॉ एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है. छात्र इस एग्जाम के जरिए अंडर ग्रेजुएट (Under Graduate) और पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) लॉ कोर्सेस में दाखिला लेते हैं. यह एंट्रेंस एग्जाम दो घंटे का होता है, जहां छात्रों को 150 प्रश्नों को हल करना होता है. नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 35 प्रतिशत होता है.
बता दें कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एंट्रेंस एग्जाम में करेंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, इंग्लिश भाषा, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव तकनीक से सवाल पूछे जाते हैं. आगे की अधिक जानकारी के लिए छात्र क्लैट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सर्च करें. क्लैट 2020 एग्जाम को इस बार 22 अगस्त को आयोजित किया जाना था लेकिन इसे एक बार फिर से अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.