Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (PGT) डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न और हत्या मामले में देशभर में बवाल मचा हुआ हैं. पीड़िता को न्याय दिलाने और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर सड़क पर उतर चुके हैं. रेजिडेंट डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के बीच FAIMA (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) के ऐलान के देशभर में आज, 13 अगस्त से ओपीडी सेवाएं बंद करने का आह्वान किया है. जिस आह्वान के रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन दिल्ली, मुंबई समेत, महाराष्ट्र के अलावा देश अन्य राज्यों में भी दिख रहा है.
विरोध प्रदर्शन को लेकर मुंबई के नायर अस्पताल के डॉक्टरों का दिखा. रेजिडेंट डॉक्टरअस्पताल के बाहर कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप के विरोध प्रदर्शन करते हुए समर्थन देते हुए खुद की सुरक्षा की मांग को लेकर लेकर गुहार लगाई. यह भी पढ़े: Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस का मुख्य आरोपी संजय रॉय कौन है? यहां पढ़ें घटना से जुड़ी चौंका देने वाली रिपोर्ट
मुंबई में भी दिखा विरोध प्रदर्शन:
#WATCH | Maharashtra: Doctors and medical students protest at Nair Hospital in Mumbai.
FAIMA (Federation of All India Medical Association) calls for a nationwide shutdown of OPD services from today, August 13, as a protest against the sexual assault and murder of a woman… pic.twitter.com/nS5SxD89qB
— ANI (@ANI) August 13, 2024
नागपुर में भी दिखा विरोध प्रदर्शन:
वहीं महाराष्ट्र के नागपुर में भी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को पीजी तरनी महिला डॉक्टर के बलात्कार-हत्या लेकर नागपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग हैं कि उन्हें सुरक्षा दी जाये.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: Doctors and medical students stage a protest in front of OPD of Govt Medical College & Hospital Nagpur (GMCH).
FAIMA (Federation of All India Medical Association) calls for a nationwide shutdown of OPD services from today, August 13, as a protest… pic.twitter.com/QUfQGnqZfH
— ANI (@ANI) August 13, 2024
दिल्ली के RML अस्पताल में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन:
#WATCH | Delhi: Doctors and medical students protest at RML Hospital and demand CBI probe into the sexual assault and murder of a woman post-graduate trainee (PGT) doctor at Kolkata's RG Kar Medical College and Hospital, on August 9.
FAIMA (Federation of All India Medical… pic.twitter.com/ZEke92sLu0
— ANI (@ANI) August 13, 2024
OPD बंद होने से मरीज परेशान:
#WATCH | A patient says, "have been standing here for 2 hours. We don't know if the hospital is open. Nobody has told us anything..." pic.twitter.com/No7xmMpQMc
— ANI (@ANI) August 13, 2024
एनसीडब्ल्यू की टीम कोलकाता पहुंची:
इस बीच ताजा खबर है कि पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या के मामले में दिल्ली राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की टीम कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंची. जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों से बात करने के साथ का मौके का मुआयना भी कर सकती है.