Firing in Florida: अमेरिका के फ्लोरिडा में हुई गोलीबारी में दो एजेंट की मौत, 3 घायल, संदिग्ध आरोपी भी मारा गया
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

Firing in Florida: मंगलवार सुबह हुई गोलीबारी के बाद उसके आसपास के क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. टेलीविजन के वीडियो के अनुसार, कई कानून प्रवर्तन एजेंसियां फ्लोरिडा के सनराइज में गोलीबारी स्थल के पास इकट्ठा हुई है. कानून प्रवर्तन अधिकारियों की एक और बड़ी टुकड़ी फोर्ट लॉडरडेल के एक अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुई, जहाँ गोलीबारी के पीड़ितों को भर्ती किया गया है.

सनराइज पुलिस विभाग ने भारी पुलिस बल की तैनाती बारे में ट्वीट कर कहा कि क्षेत्र में कई सड़कें बंद हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सनराइज पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी वारंट पर कार्रवाई के दौरान कुछ एफबीआई एजेंट घायल हो गए. यह भी पढ़े: America: विस्कॉन्सिन के मॉल में गोलीबारी में एक की मौत, एक घायल

एक संदिग्ध व्यक्ति अभी भी घर के अंदर छिपा हुआ है. एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि वारंट का पालन करते समय कई एफबीआई एजेंटों को निशाना बनाया गया. अधिकारी मामले में चल रही जांच पर अधिक जानकारी नहीं दे सके.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)