देवरिया (उप्र), 22 नवंबर : देवरिया जिले की पुलिस ने शुभम सिंह उर्फ नेहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद शुक्रवार तड़के गिरफ्तार कर लिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने के कारण दोनों आरोपी घायल हो गए. अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सात नवंबर को देवरिया जिले के थाना सुरौली क्षेत्र के गांव जद्दु परसिया के पास मुख्य मार्ग पर शुभम सिंह उर्फ नेहाल सिंह (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. सिंह ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी अनुराग गुप्ता और आशीष पांडेय को मुखबिर की सूचना पर आज तड़के गांव मरकटिया के पास पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी बयान के अनुसार इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने के कारण दोनों घायल हो गए जिन्हें यहां महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इसमें बताया गया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, तमंचा तथा मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार नेहाल सिंह हत्याकांड में 12 नवंबर को भी मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. उसने बताया कि इस मामले में अब तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह भी पढ़ें : Delhi, Mumbai Air Pollution Update: दिल्ली और नोएडा में हवा का हाल बद से बदतर, महाराष्ट्र के नवी मुंबई में भी बढ़ा प्रदूषण; स्मॉग की चादर ने ढका शहर (Watch Video)
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पूछताछ की जा रही है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. नेहाल सिंह हत्याकांड में करणी सेना की तरफ से पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी किया गया था, जिसमें शामिल एकौना थाना क्षेत्र के गांव हौली बलिया के निवासी विशाल सिंह की भी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने गोरखपुर निवासी एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था.