देवरिया (यूपी), 1 मई : देवरिया जिले के एक गांव में तेज म्यूजिक को लेकर कुछ लोगों के साथ हुए विवाद के बाद मंदिर के पुजारी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, "मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है. अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे (म्यूजिक) बजाने को लेकर विवाद हुआ था. यह भी पढ़ें : VIDEO: नेता जी की फिसली जुबान! बीजेपी को जिताने की कर दी अपील, अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल का वीडियो वायरल
उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है.