लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव की ज़ुबान फिसल गई. उन्होंने गलती से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिताने की अपील कर दी. शिवपाल ने कहा, "7 मई को भारतीय जनता पार्टी को बहुत बड़े अंतर से जीतना है." शिवपाल सिंह यादव ने यह बात जसवंतनगर में अखिलेश यादव के सामने कही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवपाल सिंह यादव मंच पर भाषण दे रहे हैं और अखिलेश यादव उनके बगल में बैठे हैं. भाषण के दौरान शिवपाल कहते हैं, "इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है, और 7 मई को भारतीय जनता पार्टी को बहुत बड़े अंतर से जीतना है." शिवपाल के मुँह से भाजपा का नाम सुनते ही वहां मौजूद लोग हैरान हो जाते हैं और कुछ लोग हँसने भी लगते हैं. शिवपाल को अपनी गलती का एहसास होता है और वह तुरंत अपनी बात को सुधारते हुए कहते हैं, "समाजवादी पार्टी को जीतना है."
We have to make the Bharatiya Janata Party win by a huge margin: Shivpal Singh Yadav, Samajwadi Party leader pic.twitter.com/BFgWiclFGN
— IANS (@ians_india) May 1, 2024
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने शिवपाल सिंह यादव का जमकर मज़ाक उड़ाया. कुछ लोगों ने कहा कि शिवपाल ने अपने दिल की बात कह दी, जबकि कुछ ने कहा कि यह तो होना ही था. बता दें कि शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच काफी समय से अनबन चल रही है. 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी. हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले दोनों ने एक बार फिर साथ आने का फैसला किया था.