Twitter will resume the verification process in 2021: साल 2021 की शुरुआत में 'ब्लू टिक' को वापस लाएगा ट्विटर, कहा- अकाउंट का 'उल्लेखनीय और सक्रिय' होना जरूरी
ट्विटर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 25 नवंबर: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) अपने खातों के सत्यापन की प्रक्रिया अगले साल की शुरुआत में फिर शुरू करेगा, जिसके तहत सक्रिय और प्रामाणिक उपयोगकर्ताओं के खातों को 'ब्लू टिक' दिया जाता है. ट्वीटर ने अपने सार्वजनिक सत्यापन कार्यक्रम को तीन साल पहले रोक दिया था, क्योंकि उसे प्रतिक्रिया मिली थी कि कई लोगों को यह मनमाना और भ्रमित करने वाला लगा. हालांकि, ट्विटर ने विशेष मामलों में खातों को ब्लू टिक देने जारी रखे. ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "एक साल बाद हमने 2020 के अमेरिकी चुनाव के मौके पर सार्वजनिक बातचीत में ईमानदारी बनाए रखने के लिए इस काम को आगे बढ़ाया."

माइक्रोब्लॉगिंग मंच अब प्रक्रिया को फिर से शुरू कर रहा है और जनता से 24 नवंबर से आठ दिसंबर 2020 तक अपनी नई सत्यापन नीति के मसौदे पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा है. ब्लॉग में कहा गया है कि इस नीति के आधार पर भविष्य में सुधार किए जाएंगे कि सत्यापन का मतलब क्या है, सत्यापन के लिए कौन योग्य है और अधिक न्यायसंगत प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए क्यों कुछ खाते सत्यापन खो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या 2021 में खत्म हो जाएगी दुनिया? क्या गलती से हो गई थी 2021 की जगह 2012 की भविष्यवाणी? ट्विटर पर शेयर हो रहे मजेदार मीम्स

ट्विटर ने कहा, "हम 2021 की शुरुआत में एक नई सार्वजनिक आवेदन प्रक्रिया के साथ सत्यापन को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं. प्रस्तावित नीति के अनुसार ट्विटर पर 'ब्लू वेरिफाइड बैज' लोगों को बताता है कि यह सार्वजनिक हित का एक प्रामाणिक खाता है." ट्विटर ने कहा कि ब्लू टिक पाने के लिए खाता 'उल्लेखनीय और सक्रिय' होना जरूरी है. इसके तहत ट्विटर ने छह तरह के खातों की पहचान की है, जिसमें 1) सरकार, 2) कंपनियां, ब्रांड और गैर-लाभकारी संगठन, 3) समाचार, 4) मनोरंजन, 5) खेल, 6) सामाजिक कार्यकर्ता, आयोजक और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति शामिल हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)