Chhattisgarh: मवेशियों से भरा ट्रक पुल से गिरा नीचे, हादसे में 18 गायों की मौके पर मौत, 9 जख्मी
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाईल फोटो)

रायगढ़: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ जिले (Raigarh District)  में मवेशियों से भरे एक ट्रक के पुल से नीचे गिरने से 18 गायों (Cows) की मौत हो गई है तथा नौ अन्य गाय घायल हो गईं हैं. रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत घरघोड़ा मार्ग पर ट्रक के पुल से नीचे गिरने से 18 गायों की मृत्यु हो गई है तथा नौ गाय घायल हो गईं हैं.

सिटी कोतवाली के प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि एक ट्रक करीब 40 मवेशियों को लेकर झारखंड की ओर जा रहा था और जब वह चिराईपानी पुल के करीब पहुंचा तब अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया. उनके अनुसार इस घटना में 18 गायों की मौके पर ही मौत हो गई तथा नौ गाय घायल हो गईं. यह भी पढ़ें: Faridabad: घायल गाय की सर्जरी; पेट से 71 किलो प्लास्टिक निकला

नागर ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा घायल गायों का इलाज करवाया गया। घायल गायों को गौशाला में रखा गया है.  कुछ अन्य गाय करीब के जंगल में भाग गईं.

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गए हैं. उनके पकड़े जाने के बाद ही मवेशियों के संबंध में सही जानकारी मिल सकेगी. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)