ह्यूस्टन, 22 सितम्बर उष्णकटिबंधीय तूफान ‘बीटा’ सेामवार देर रात टेक्सास के तट पर पहुंच गया।
अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केन्द्र ने बताया कि तूफान ने टेक्सास के पोर्ट ओ-कोन्नोर से करीब आठ किलोमीटर दूर उत्तर में दस्तक दी। इस दौरान 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
यह भी पढ़े | Coronavirus Impact: कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग, छात्राओं को करना पड़ रहा है ये गंदा काम.
इस साल महाद्वीपीय अमेरिका में पहुंचने वाला ‘बीटा’ नौंवां तूफान है।
‘बीटा’ के कारण इलाके में कितनी बारिश हो सकती है इसका कोई अंदाजा नहीं है।
यह भी पढ़े | भारत के खिलाफ आग उगलने वाले इमरान की कुर्सी खतरे में, पाक सरकार को हटाने के लिए विपक्षी दलों ने किया गठबंधन.
ह्यूस्टन-गैलवेस्टन कार्यालय में राष्ट्रीय मौसम सेवा के एक मौसम वैज्ञानिक डैन रेइली ने कहा,‘‘ यह अभी शायद पूर्वानुमान लगाने का सबसे अनिश्चित हिस्सा है।’’
पहले करीब 20 इंच (51 सेंटीमीटर) बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया था जिसे बाद में सोमवार को घटाकर 15 इंच (38 सेंटीमीटर) कर दिया गया।
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सोमवार को ‘बीटा’ के यहां पहुंचने से पहले टेक्सास काउंटी के 29 शहरों के लिए आपदा की चेतावनी की घोषणा की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)