अगरतला, 26 मई: त्रिपुरा सरकार ने महामारी को फैलने से रोकने के लिए अगरतला नगर निगम (एएमसी) क्षेत्रों और सभी शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में कोरोना कर्फ्यू को पांच जून तक बढ़ाने की घोषणा की है. इससे पहले राज्यभर के एएमसी क्षेत्रों और यूएलबी में 17 मई को कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था और त्रिपुरा के अन्य हिस्सों में 26 मई तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया था.
राज्य के शिक्षा मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रतनलाल नाथ ने कहा कि मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | त्रिपुरा के जनजातीय उद्यमी ने बांस की पत्तियों से तैयार की चाय
नाथ ने कहा, ‘‘प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को लागू करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. साथ ही सभी क्षेत्रों में छह जून तक शाम चार बजे से सुबह पांच बजे तक कोरोना रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा.
त्रिपुरा के मुख्य सचिव मनोज कुमार ने मंगलवार को एक आदेश में कहा था कि सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे और सरकारी कार्यालयों के मामले में केवल आपातकालीन सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को शाम चार बजे तक काम करने की अनुमति होगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)