पश्चिम बंगाल: दो समूहों के झगड़े में तृणमूल कांग्रेस नेता की हुई हत्या, पांच लोग गिरफ्तार
क्राइम सीन (Photo Credits: Twitter)

बांकुरा, 3 अगस्त: पश्चिम बंगाल में बांकुरा जिले के बेलियारा गांव में रविवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के एक नेता की हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार की रात को दो समूहों के बीच हुए झगड़े के बाद रविवार तड़के बदमाशों ने पूर्व पंचायत प्रधान शेख बाबर अली की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मृतक अली के परिवार का कहना है कि पार्टी के एक प्रतिद्वंद्वी गुट ने अली की हत्या कर दी क्योंकि वह इलाके में बहुत लोकप्रिय थे. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मंत्री और जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष श्यामल सांत्रा ने कहा, "हम हत्या में शामिल लोगों को सजा दिलाना चाहते हैं. मैं आरोपों की पड़ताल कर रहा हूं."

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने शोपियां से सेना के जवान को किया अगवा, सुरक्षाबलों की जॉइंट टीम तलाश में जुटी

पूर्व मंत्री और टीएमसी नेता श्याम मुखर्जी ने अली के परिजनों से मुलाकात की और मांग की कि हत्या में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाए. इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)