बेंगलुरु, 19 जून कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 337 ताजा मामले सामने आए और महामारी से दस मरीजों की जान चली गई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,281 हो गई और कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 124 पर पहुंच गई।
इसके अलावा एक दिन में 230 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद राज्य में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या पांच हजार के ऊपर पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन के अनुसार 19 जून की शाम तक राज्य में कोविड-19 के कुल 8,281 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें 124 मरीजों की मौत हो गई और 5,210 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
यह भी पढ़े | India-China Border Tensions: पीएम मोदी के साथ सर्वदलीय नेताओं की बैठक में चीन के साथ तनाव पर हुई चर्चा.
बुलेटिन में बताया गया कि अभी राज्य में 2,943 मरीजों का उपचार चल रहा है जिसमें से 2,865 मरीज निर्दिष्ट अस्पतालों में पृथक-वास में रखे गए हैं और उनकी हालत स्थिर है जबकि 78 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में हैं।
कोविड-19 से मरने वाले दस मरीजों में से सात बेंगलुरु शहरी, दो बीदर और एक विजयपुरा का है।
संक्रमण के ताजा सामने आए 337 मामलों में से 93 लोग वे हैं जो अन्य राज्यों से वापस आए थे और 11 वे हैं जो विदेश से लौटे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)