Tonk Assembly Election: सचिन पायलट को फिर जीत की उम्मीद, भाजपा का दांव ‘स्थानीय बनाम बाहरी’ पर
Sachin Pilot (Photo Credit: Facebook)

टोंक, 19 नवंबर : राजस्थान के टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के लिये कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर के नेता के रूप में उनके कद तथा यहां प्रभावशाली समुदायों में उनकी गहरी पैठ के भरोसे जीत की उम्मीद है. वहीं दूसरी ओर भाजपा का दांव हिंदुत्व की आवाज को मुखरता से उठाने और “स्थानीय बनाम बाहरी” पर है. टोंक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अजीत सिंह मेहता “स्थानीय बनाम बाहरी” का मुद्दा जोरशोर से उठा रहे हैं और उनका दावा है कि पायलट को इस बार “मुख्यमंत्री पद का चेहरा होने का लाभ” नहीं मिलेगा जो उन्हें 2018 में मिला था. मेहता का कहना है कि वह टोंक निवासी हैं जो लोगों की समस्याओं को जानते हैं. वह दावा कर रहे हैं कि पायलट एक “बाहरी व्यक्ति” हैं जिन्होंने पिछली बार ‘मुख्यमंत्री पद का चेहरा’ होने का लाभ उठाते हुए बड़ी जीत हासिल की थी. कांग्रेस के कार्यकाल में उनके मुख्यमंत्री नहीं बनने या इस बार उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किये जाने से पायलट के समर्पित मतदाता बेफिक्र दिख रहे हैं.

यहां मुख्य बाजार में दर्जी का काम करने वाले मोहम्मद रिजवान अली कहते हैं, “पायलट आज नहीं तो कल या परसों मुख्यमंत्री बनेंगे. वह भविष्य है. इस चुनाव में लोग टोंक की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. वह एक राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह एक अच्छे व्यक्ति हैं.” मेहता और भाजपा जानते हैं कि पायलट के साथ एकजुट दिख रहे मुस्लिम-गुर्जर वोट बैंक में सेंध लगाना मुश्किल होगा, और ऐसे में वह (विरोधी दल) गुर्जरों के अलावा हिंदू वोटों को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं. भाजपा ने पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक में चुनाव की जिम्मेदारी दी है. बिधूड़ी ने हाल में कहा था कि राजस्थान और टोंक के चुनावों पर लाहौर की नजर है. यह भी पढ़ें : सिद्धरमैया ने तबादले के लिए पैसे लेने का आरोप लगाने वालों को इसे साबित करने की चुनौती दी

बिधूड़ी ने मेहता द्वारा आयोजित युवा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा था, “देखना होगा कि 25 तारीख को चुनाव के बाद देश में लड्डू बंटेंगे या लाहौर में...देश के बाहर बैठे दुश्मन की नजर इस चुनाव पर है. यह हमारी पहचान का सवाल है.” इस बीच, पायलट ने अच्छे अंतर के साथ इस सीट से फिर निर्वाचित होने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वह पिछली बार की तरह अच्छा जनादेश हासिल करेंगे. पायलट ने विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करते हुए ‘पीटीआई-’ से कहा, “मुझे लगता है कि पिछले चुनाव में टोंक की जनता ने मुझे बहुत आशीर्वाद और समर्थन दिया है. इन पांच वर्षों में हम वह विकास करने में सफल रहे जो इस क्षेत्र में नहीं हुआ था. इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पिछली बार की तरह अच्छा जनादेश हासिल करेगी.”