नयी दिल्ली, 10 नवंबर : भाजपा की दिल्ली इकाई ने बुधवार को यहां की अरविंद केजरीवाल सरकार पर नए सिरे से हमला करते हुए आरोप लगाया कि उसने नदी की सफाई में अपनी नाकामी छिपाने के लिए यमुना किनारे छठ पूजा करने पर रोक लगाई है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दावा किया यमुना नदी में 80 प्रतिशत प्रदूषण दिल्ली के 22 किलोमीटर रास्ते में उद्योगों का गंदा पानी और सीवेज से होता है.
गुप्ता ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ अरविंद केजरीवाल जी आपने यमुना नदी किनारे छठ पूजा पर रोक लगाई ताकि आप अपनी सरकार की नदी साफ करने की नाकामी छिपा सके.’’ उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सदस्य एवं भाजपा नेता मनोज तिवारी ने भी यमुना में भारी प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘नजफगढ़ नाला जैसे नालों को रोकने के बजाय केजरीवाल सरकार लोगों को यमुना के किनारे छठ पूजा मनाने से रोक रही है. यह भी पढ़ें : JKSSB SI Recruitment 2021: जेकेएसएसबी एसआई 800 पदों के लिए भर्ती jkssb.nic.in पर जारी, ऐसे करें अप्लाई
उच्चतम न्यायालय को स्थिति पर संज्ञान लेना चाहिए और केजरीवाल सरकार को लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए अपराधी के तौर पर लिया जाना चाहिए. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने 30 सितंबर आदेश में यमुना किनारे सहित सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा पर रोक लगा दी थी. हालांकि, 29 अक्टूबर को आदेश में संशोधन करते हुए ‘निर्धारित स्थानों’ पर छठ पूजा की अनुमति दे दी थी.