सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए हर दो साल में ऊंची इमारतों का होगा निरीक्षण : फडणवीस
Photo Credits ANI

नागपुर, 15 दिसंबर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए हर दो साल में शहरों में ऊंची इमारतों का निरीक्षण किया जाएगा. फडणवीस ने विधान परिषद में कहा कि नयी भवन संहिता के अनुसार आग के दौरान ऊंची इमारत में रहने वालों को आश्रय प्रदान करने के लिए प्रत्येक दो से तीन मंजिल के बाद शरण क्षेत्र बनाया जाना चाहिये.

उन्होंने कहा, ‘‘ये दिशा-निर्देश घनी आबादी वाले इलाकों, खासकर मुंबई, पुणे, ठाणे और अन्य प्रमुख शहरों में सुरक्षा उपायों को बढ़ाएंगे.’’ उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कुछ मामलों में, यह पाया गया है कि शरण क्षेत्रों में कार्यालय या क्लब बना दिया गया है। सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए हर दो साल में ऊंची इमारतों का निरीक्षण किया जाएगा.’’

फडणवीस ने प्रमुख शहरों के अस्पतालों में बर्न वार्डों की व्यापक समीक्षा की आवश्यकता पर भी जोर दिया और आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं में सुधार के लिए जरूरत होने पर बिस्तर की संख्या बढ़ाने का वादा किया. भाजपा विधान पार्षद उमा खापरे ने हाल ही में पिंपरी-चिंचवड के तलवड़े में एक मोमबत्ती फैक्टरी में लगी आग का मुद्दा उठाया, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)