जयपुर, 12 मई : एक नए विक्षोभ के असर से राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के अनेक इलाकों में पिछले चौबीस घंटे में बूंदाबांदी और बारिश हुई. अधिकतम तापमान में गिरावट होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
राजधानी जयपुर में बीती रात लगभग 12 बजे तेज धूल भरी आंधी आई. शनिवार दोपहर बाद से ही राज्य के बीकानेर सहित अनेक इलाकों में तेज धूल भरी आंधी व बादल छाए रहने का दौर जारी है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में आंधी बारिश हुई. यह भी पढ़ें : Kerala: केरल के पुटुवाइपु बीच पर डूबने से युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के देवगढ़, राजसमंद में 42 मिलीमीटर हुई. मौसम बदलने से अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान घटकर 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है.