देश की खबरें | त्रिपुरा के धलाई में फर्जी नोटों के साथ तीन लोग गिरफ्तार

अगरतला, 25 सितंबर त्रिपुरा के धलाई जिले में सोमवार को जाली नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मादक पदार्थ के विरुद्ध चल रहे पुलिस के तीन महीने के अभियान के तहत असम-अगरतला राजमार्ग पर चकमाघाट पर नाकाबंदी के दौरान एक वाहन की तलाशी ली गई।

अंबासा के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी नित्यानाना सरकार ने कहा, '' तलाशी के दौरान वाहन से 500-500 रुपये के 75,000 रुपये मूल्य के नोट बरामद किए गए। जाली नोटों के साथ वाहन में मौजूद तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया।''

उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी की आयु 25 वर्ष से कम हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि तेलियामुरा पुलिस थाना क्षेत्र के बैगारिडेफा में उनके घरों की तलाशी ली गई जहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

उन्होंने बताया इस मामले में जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)