नयी दिल्ली, 16 मई: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में तीन पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात नौ बजकर करीब 40 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि झुग्गियों में रहने वाले कुछ लोगों ने पीसीआर कर्मियों पर हमला कर उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: फर्जी दस्तावेजों पर कर्ज दिलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात लोग गिरफ्तार
उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जॉय तिर्की ने बताया कि यह पाया गया कि पीसीआर वैन शास्त्री पार्क के कब्रिस्तान इलाके में पेट्रोल पंप के पास हुए झगड़े की सूचना पर वहां पहुंची थी.
उन्होंने बताया कि जब पुलिस कर्मी कुल लोगों को पीसीआर वैन में बिठाकर थाने ले जा रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने गाड़ी को घेर लिया और इसे क्षतिग्रस्त किया तथा पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया.
पुलिस के मुताबिक, घायल कर्मियों की पहचान उपनिरीक्षक पप्पू लाल मीणा, राजकुमार और रोबिन के तौर पर हुई है। सभी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई है. तिर्की ने बताया कि घटना में संलिप्तता के आरोप में अब्दुल खालिद (74), मोहम्मद हसीन (28) और फूल बाबू (25) को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी के मुताबिक, अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने बताया कि इस बाबत आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मंगलवार को शास्त्री पार्क थाने में मामला दर्ज किया गया है.
नोमान माधव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)