UP: बुलंदशहर में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत, एक घायल
Road Accident (Photo: PTI)

पुलिस के अनुसार शनिवार देर शाम को बुलंदशहर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सराय छबीला के सुमित (21) और अंश (8) तथा सिकंदराबाद थानाक्षेत्र के खत्री वाड़ा मोहल्ले की आशा (19) और गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थानाक्षेत्र के चीती गांव की पारुल (20) मोटरसाइकिल से बुलंदशहर के खानपुर थानाक्षेत्र के मनिया टिकरी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे.

पुलिस के मुताबिक वहां से लौटने के दौरान रास्ते में औरंगाबाद थानाक्षेत्र में चरोरा गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे सुमित, अंश और पारुल की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में कार-ट्रैक्टर की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत, कई अन्य घायल

पुलिस क्षेत्राधिकारी (अपराध) अजय कुमार चौहान ने बताया कि आज शाम साढ़े सात बजे सूचना मिली कि औरंगाबाद थाना इलाके में एक बाइक और कैंटर के टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.