गुजरात में कांग्रेस को झटका? राज्यसभा चुनाव से पहले 3 विधायकों ने सीएम और उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात
कांग्रेस (फाइल फोटो)

अहमदाबाद, 4 जून: गुजरात में इस महीने के अंत में होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले बुधवार को कांग्रेस (Congress) के तीन विधायकों ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitinbhai Patel) से मुलाकात की, जिससे उनके दल-बदल की अटकलें लगनी शुरू हो गईं. हालांकि इन विधायकों ने अफवाहों को दरकिनार कर दावा किया कि वे कोरोना वायरस (Coronavirus) तथा लॉकडाउन से संबंधित विभिन्न मुद्दों के संबंध में बात करने गए थे.

कांग्रेस (Congress) विधायक किरीट पटेल, ललित वसोया और ललित कागथारा ने बुधवार दोपहर गांधी नगर में राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की. जब उनसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं से अचानक हुई इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो पाटन विधानसभा सीट से विधायक किरीट पटेल ने कहा कि उनमें से कोई भी बीजेपी में शामिल नहीं होने जा रहा.

यह भी पढ़ें: Hindu Samrajya Diwas 2020: हिंदू साम्राज्य दिवस आज, जानिए आखिर क्यों शिवराज्याभिषेक दिवस पर ही RSS द्वारा मनाया जाता है यह उत्सव

पटेल ने पत्रकारों से कहा, "हम कुछ मांगे लेकर पहले उपमुख्यममंत्री और फिर मुख्यमंत्री से मिलने गए थे. उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से मुलाकात के दौरान मैंने पाटन के धारपुर अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया ताकि उत्तरी गुजरात के और अधिक कोरोना वायरस रोगियों का वहां इलाज हो सके." कागथारा और वसोया ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों, विशेषकर किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)