शिवपुरी, 14 अक्टूबर: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में तीन अज्ञात लोगों ने एक दलित व्यक्ति को बंधक बनाकर उसकी पत्नी के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया. यह घटना शिवपुरी जिले के बामोरकलां थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल में बुधवार को हुई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘जंगल में लकड़ी बीनने गए पति-पत्नी के साथ मारपीट और पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई गई है. सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता आरोपियों को नहीं जानते थे, इसलिए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बामोरकलां पुलिस थाने में मामला दर्ज कर गांव में जाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.’’
वहीं, बामोरकलां पुलिस थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया, ‘‘पीड़िता और उसके पति की शिकायत के अनुसार वे जंगल में लकड़ी लेने गए थे. इस दौरान मोटरसाइकिल से आए तीन युवकों ने उनसे दूसरी तरफ पड़ी लकड़ियां भी ले जाने को कहा. दोनों के पास पर्याप्त लकड़ी हो जाने के कारण उन्होंने लकड़ी ले जाने से इनकार किया तो उन्होंने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी.’’ उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार, ‘‘इस दौरान वहां एक दूसरा मोटरसाइकिल सवार युवक आया और उसने मारपीट करने का विरोध किया. लेकिन तीनों आरोपियों ने उसे डरा-धमकाकर मौके से भगा दिया. इसके बाद आरोपियों ने महिला के पति को बंधक बनाकर महिला के साथ बलात्कार किया.’’
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | मध्यप्रदेश : केस डायरी के अभाव में चूड़ी वाले की जमानत याचिका पर बहस टली
राणा ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने कुल्हाड़ी के हत्थे से मारकर महिला का हाथ भी तोड़ दिया. इस घटना के बाद दोनों पीड़ित जैसे-तैसे अपने घर पहुंचे और परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके बाद परिवार के लोग पीड़िता को लेकर बृहस्पतिवार को थाने पहुंचे. उन्होने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)