हुब्बली (कर्नाटक), 16 अप्रैल कर्नाटक के हुब्बली शहर के बाहरी इलाके में एक कार और बस की भिड़त में कार सवार आंध्र प्रदेश के तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात अंचतगेरी गांव के पास जब यह दुर्घटना हुई तब कार सवार लोग अपने गृह राज्य जा रहे थे।
दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि चौथे व्यक्ति का एक अस्पताल के आईसीयू में उपचार किया जा रहा है।
भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ शुरुआती जांच में पता चला है कि दुर्घटना के लिए दोनों ही पक्ष जिम्मेदार हैं। ”
उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)