Punjab Train Accident: कीरतपुर साहिब में दिल दहला देने वाली घटना, ट्रेन की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत, पंजाब सरकार ने जांच के आदेश दिए
पंजाब ट्रेन हादसा, व सीएम मान (Photo Credits ANI/FB)

 Punjab Train Accident: पंजाब के रूपनगर जिले में श्री कीरतपुर साहिब के समीप रविवार को एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पंजाब सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब प्रवासी मजदूरों के चार बच्चे सतलुज नदी पर बने पुल के पास रेलवे ट्रैक के समीप खेल रहे थे. पुलिस ने कहा कि इस घटना में चौथा बच्चा घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि बच्चों की उम्र सात से 11 वर्ष के बीच है.

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बैंस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बहुत ही दुखद घटना में, कीरतपुर साहिब में एक रेल दुर्घटना में तीन बच्चों की जान चली गई. जांच के आदेश दिए गए हैं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी घटना पर दुख जताया है. यह भी पढ़े: Punjab Train Accident: पंजाब के कीरतपुर साहिब में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत, एक घायल

कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ट्वीट किया, ‘‘कीरतपुर साहिब के पास आज ट्रेन से कटकर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना से स्तब्ध और व्यथित हूं। बच्चों के माता-पिता के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)