
श्रीनगर, 26 नवंबर: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से गोला-बारूद के साथ ही नकदी भी बरामद की है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में कलगई में झूला पुल के पास शनिवार को जांच और गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने कमलकोट से बैग लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका.
प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्धों की पहचान मडियां कमलकोट के रहने वाले जमीर अहमद खंडे और मोहम्मद नसीम खंडे के रूप में हुई है.
प्रवक्ता के मुताबिक, तलाशी के दौरान उनके पास से चीन निर्मित तीन हथगोले और ढाई लाख रुपये नकद बरामद किये गए. प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया और पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अवैध तरीके से हथगोले हासिल किये जबकि मनजूर अहमद भट्टी नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें नकदी मुहैया कराई ताकि आतंकी घटना को अंजाम दिया जा सके.
प्रवक्ता के मुताबिक, भट्टी को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने (भट्टी) ही आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए दोनों को हथगोले और नकदी मुहैया कराये थे. प्रवक्ता ने बताया कि भट्टी ने एक हथगोला और नकदी अपने घर के समीप एक ठिकाने पर छिपा कर रखी थी. पुलिस के मुताबिक, भट्टी के इस खुलासे के बाद चीन निर्मित हथगोला और 2.17 लाख रुपये बरामद कर लिए गए.
प्रवक्ता ने बताया कि भट्टी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच कर जा रही है. पुलिस ने बताया कि वे (गिरफ्तार आरोपी) आतंकवादियों के सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा/ द रेजिस्टेंस फ्रंट से जुड़े हुए थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)