जमशेदपुर, 14 अप्रैल : झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए एक व्हॉट्सएप ग्रुप बनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. जमशेदपुर के शास्त्रीनगर इलाके में एक धार्मिक ध्वज के कथित अपमान को लेकर पिछले रविवार को दो समूहों के बीच झड़प हुई थी.
बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने अपने तकनीकी प्रकोष्ठ की मदद से बुधवार की रात को पता लगाया कि कुछ लोगों ने एक व्हॉट्सएप ग्रुप बनाया है और एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर जश्न के दौरान करंट लगने से दो की मौत, पांच घायल
कुमार के मुताबिक, पुलिस के तकनीकी प्रकोष्ठ ने उक्त व्हॉट्सएप ग्रुप की जांच की और ग्रुप के एडमिन और दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपी जमशेदपुर के धतकीडीह हरिजन भाटी इलाके के निवासी हैं. कुमार के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के प्रयास में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है.