इस्लामाबाद, 20 अगस्त पाकिस्तान की भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ मंगलवार को तोशाखाना भ्रष्टाचार का एक नया मामला दर्ज किया।
यह तोशाखाना का तीसरा मामला है, जिसमें पहला मामला पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग द्वारा खान के खिलाफ दायर किया गया था, जबकि दूसरा मामला राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा 71 वर्षीय खान और 50 वर्षीय बीबी दोनों के खिलाफ दायर किया गया था।
तोशाहाना भ्रष्टाचार का नया मामला एनएबी की जांच पर आधारित है, जो देश के कोषागार से आभूषण की खरीद में नियमों के कथित उल्लंघन से संबंधित है। इस कोषागार में उन सभी उपहारों को रखा जाता है, जो विदेश यात्राओं के दौरान शीर्ष राजनीतिक पदाधिकारियों को दिए जाते हैं।
एनएबी की ओर से अधिकारियों मोहसिन हारून और वकार हसन ने मामले के दस्तावेज यहां एक जवाबदेही अदालत को जमा किए।
इससे पहले, एनएबी ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में इस मामले में खान और उनकी पत्नी से पूछताछ की थी। पद पर रहते हुए विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त उपहारों के कथित दुरुपयोग के लिए उन पर जांच चल रही है।
एनएबी के आरोपों के अनुसार दंपति पर तोशाखाना से 7.5 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण खरीदने और नियमों का उल्लंघन करते हुए इन्हें बेचने का आरोप है।
खान को पांच अगस्त, 2023 को दोषी करार दिया गया था और गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उनकी सजा निलंबित कर दी गई और उन्हें जमानत दे दी गई।
दूसरे मामले में, इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत ने 31 जनवरी को दंपति को मामूली कीमत चुकाने के बाद तोशाखाना से महंगे आभूषण रखने के मामले में दोषी ठहराया था। हालांकि, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने अप्रैल में उनकी सजा को निलंबित कर दिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)