लखनऊ, 21 फरवरी : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को दावा किया कि विपक्षी दलों के खेमे में भगदड़ की स्थिति है और समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने-अपने दल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो रहे हैं.
मौर्य ने अपने साथी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के साथ संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं से आकर्षित होकर विपक्षी खेमे के लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
सपा, कांग्रेस और बसपा के कई नेता आज भाजपा में शामिल हुए. यह भी पढ़ें : भाजपा ने प्रदर्शनकारी किसानों से ‘शांतिपूर्वक’ समाधान निकालने की अपील की
मौर्य ने कहा, ‘‘सपा, कांग्रेस और बसपा में भगदड़ जैसी स्थिति देखी जा रही है, इस वजह से इन पार्टियों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं.’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट पर जीत दर्ज करेगी.