देश की खबरें | जीवन रक्षा के साथ-साथ आजीविका बचाने में भी नहीं रखी कोई कमी : अशोक गहलोत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 19 अगस्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार कहा कि उनकी सरकार का ध्येय राजस्थान को स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे देश में सिरमौर बनाना है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से किसी की जान नहीं जाए। इसके लिए अधिक से अधिक टेस्टिंग पर ध्यान दिया जा रहा है।’’

यह भी पढ़े | Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर समेत तीन आतंकियों को किया ढेर, शोपियां और हंदवाड़ा में हुई थी मुठभेड़.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में राज्य सरकार ने ‘कोई भूखा नहीं सोये‘ के संकल्प को पूरा करने के साथ ही जीवन बचाने एवं आजीविका के समक्ष आई चुनौती का मुकाबला करने में कोई कमी नहीं रखी।

गहलोत ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा के 37 चिकित्सा संस्थानों के भवनों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद सम्बोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़े | केरल: त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट को निजी हाथों में देने का किया विरोध, सीएम पिनाराई विजयन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र: 19 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मुख्यमंत्री ने करीब 300 करोड़ रूपए के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। इसमें 29 भवनों का लोकार्पण तथा आठ निर्माण कार्यों का शिलान्यास शामिल है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के खातों में 3500-3500 रूपए हस्तांतरित कर सरकार ने उन्हें राहत पहुंचाई है।

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की चुनौती का मुकाबला करते हुए प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)