देश की खबरें | नौकरी को लेकर कुछ ही दिनों में बड़ा ऐलान होने जा रहा है: तेजस्वी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि 10 लाख नौकरी देने का जो वादा किया था, उसके बारे में कुछ ही दिनों में बड़ा ऐलान होने जा रहा है।

Close
Search

देश की खबरें | नौकरी को लेकर कुछ ही दिनों में बड़ा ऐलान होने जा रहा है: तेजस्वी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि 10 लाख नौकरी देने का जो वादा किया था, उसके बारे में कुछ ही दिनों में बड़ा ऐलान होने जा रहा है।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
देश की खबरें | नौकरी को लेकर कुछ ही दिनों में बड़ा ऐलान होने जा रहा है: तेजस्वी

गोपालगंज, 28 अक्टूबर बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि 10 लाख नौकरी देने का जो वादा किया था, उसके बारे में कुछ ही दिनों में बड़ा ऐलान होने जा रहा है।

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी मोहन प्रकाश गुप्ता के पक्ष में उत्तर जादवपुर गांव में एक चुनावी सभा में तेजस्वी ने कहा, ‘‘ पिछले 17 वर्षों तक आप लोगों ने भाजपा को मौका दिया। उपचुनाव में सिर्फ तीन वर्षों के लिए राजद को मौका दीजिए और यदि हम काम नहीं करेंगे तो हमें अगला मौका मत दीजिएगा।’’

चार बार के भाजपा विधायक रहे सुभाष सिंह के निधन के कारण गोपालगंज सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है जिनकी पत्नी कुसुम देवी पार्टी प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं।

गोपालगंज राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का पैतृक जिला है। राजद ने मोहन प्रकाश गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है ।

स्थानीय लोगों विशेष रूप से युवाओं के साथ अपने पुराना नाता जोड़ते हुए तेजस्वी ने कहा कि गोपालगंज का 32 साल का युवा भाजपा और केंद्र में उसकी सरकार को चुनौती दे रहा है।

राजग छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए राजद नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा है कि 20 लाख लोगों को रोजगार देने के प्रयास किए जाएंगे, पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने जितना वादा किया था उससे दोगुना।’’

तेजस्वी ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, ‘‘हमारी सरकार दो महीने से थोड़ी अधिक पुरानी है। इस छोटी अवधि में हमने हजारों रिक्तियां भरी हैं। लेकिन आप एक ‘‘बडे एलान’’ के लिए खुद को तैयार करें।’’

तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि बिहार में ‘‘सभी दल भाजपा के खिलाफ एक साथ आए हैं’’ और आरोप लगाया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार पर बढ़ती मंहगाई को लेकर ‘‘जुमलेबाजी’’ कर रही है ।

तेजस्वी ने कहा, ‘‘मैं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की ओर से आपका आशीर्वाद चाहता हूं, जो गुर्दे की समस्या के कारण इलाज के लिए नहीं आ सके, और उसके इलाज के लिए वह हाल ही में सिंगापुर गए थे और प्रत्यारोपण के लिए फिर से यात्रा कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गोपालगंज का हमारे दिलों में हमेशा एक विशेष स्थान रहा है। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला जिला था जहां मैंने दौरा किया था।’’

इससे पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का संयुक्त नेतृत्व अगले लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली में सत्ता पर काबिज होगा।’’

उन्होंने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और तेजस्वी का जो गठबंधन बना है वह अटूट है ।

अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change