रामगढ़, 15 सितंबर : झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ जिले में कुज्जू थाना क्षेत्र की कुज्जू घाटी में बिहार के शेखपुरा से रजरप्पा माता का दर्शन करने आ रहे पांच लोगों की तेज गति कार बुधवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सड़क के डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये.
उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने ‘पीटीआई ’ को बताया कि बिहार के शेखपुरा से पांच लोग रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तका मंदिर दर्शन के लिए कार से आ रहे थे. यह भी पढ़ें : Delhi: दीवाली में पटाखों पर इस साल भी रहेगा प्रतिबंध, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
सुबह लगभग साढ़े आठ बजे तेज गति के कारण कुज्जू घाटी में संतुलन बिगड़ जाने से कार सड़क के डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. इससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है.