Delhi Maximum Temperature: दिल्ली में भीषण गर्मी के आसार, अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान
(Photo Credits File)

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल : राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने दिन में भीषण गर्मी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 24 प्रतिशत रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) उस समय भीषण गर्मी की घोषणा करता है जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस और तटीय क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक पहुंचता हो, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 239 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. यह भी पढ़ें : मणिपुर में महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की ‘बाल देखभाल अवकाश’ नीति लागू

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.