नयी दिल्ली, 7 सितंबर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि एक्सप्रेसवे और राजमार्गों पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव पर इस सप्ताह बेंगलुरू में परिवहन विकास परिषद (टीडीसी) की बैठक में चर्चा की जाएगी.
गडकरी ने कहा कि भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की ध्वनि को वाहनों के हॉर्न के रूप में इस्तेमाल करने के लिए कानून लाने के एक अन्य प्रस्ताव पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी. यह भी पढ़ें : Ghaziabad: लिफ्ट के अंदर बच्चे को पालतू कुत्ते ने काटा, अब मालकिन पर लगा 5,000 रुपये का जुर्माना
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं को कम करने के तरीके खोजने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि कानून और व्यवस्था राज्य सरकारों के तहत आता है. गडकरी ढांचागत क्षेत्र से जुड़े मुद्दों एवं चुनौतियों पर केंद्रित तीन-दिन के सम्मेलन ‘मंथन’ का बृहस्पतिवार को उद्घाटन करेंगे.