International Yoga Day 2025: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सैकड़ों लोगों के साथ नागपुर में किया योगा, कहा.. हमारा स्वास्थ अच्छा रहे, इसलिए योग विज्ञान हमारे लिए काफी उपयोगी है;VIDEO
Credit-(X,@airnews_nagpur)

नागपुर, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि यह दिन भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि और गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र में रखे गए प्रस्ताव को वैश्विक स्तर पर स्वीकार किया गया और आज पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है.गडकरी ने नागपुर के यशवंत स्टेडियम में नागपुर नगर निगम, जिला प्रशासन और केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने स्वयं योगाभ्यास किया और लोगों को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी, जिससे शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं.

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नशामुक्ति की शपथ भी ली. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @airnews_nagpur नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:International Yoga Day 2025: स्कूल पाठ्यक्रम, सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में योग शामिल करने की योजना; ओडिशा के CM मोहन चरण माझी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया योगा

योग दिवस का महत्व और इतिहास

हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव को स्वीकार किया था. योग का महत्व अब भारत के बाहर भी लोग जान रहे है और योग का लाभ ले रहे है. इस दिन स्कूली छात्रों से लेकर सभी लोग योग करते हुए नजर आएं.