ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Outbreak) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इस महामारी के प्रकोप (Coronavirus Pandemic) को देखते हुए कई जगहों पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. वहीं ठाणे (Thane) जिले में पुलिस ने कोविड-19 संबंधी पाबंदी लागू होने के बावजूद अपनी भैंस का जन्मदिन (Buffalo Birthday) मनाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की. यह भी पढ़ें: Covid-19 Spike: महाराष्ट्र में फिर फूटा 'कोरोना बम', 24 घंटे में 15,817 नए मामले- 56 की मौत
किरण म्हात्रे (30) ने बृहस्पतिवार को डोंबिवली के रेती बुंदेर में अपने घर पर भैंस का जन्मदिन मनाया. विष्णु नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे समेत राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच भैंस के जन्मदिन के मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने मास्क नहीं पहने थे और सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन नहीं किया गया. यह भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज पुणे ज़िले में कोरोना वायरस की स्थिति पर ज़िले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की
अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 269 (जानलेवा संक्रमण को फैलाने का कृत्य) और महामारी कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.