देश की जनता अब सत्ता में परिवर्तन चाहती है: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव (Photo Credit : Twitter)

इंदौर(मध्यप्रदेश), 13 अप्रैल : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों के महागठबंधन में उनके दल के शामिल होने की संभावना पर बृहस्पतिवार को अपने पत्ते नहीं खोले, लेकिन कहा कि देश की जनता अब सत्ता में परिवर्तन चाहती है. समाजवादी पार्टी के विपक्षी महागठबंधन में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, ‘‘यह सवाल बड़ा है. (इस गठबंधन को) नाम क्या दे रहे हैं आप. लेकिन मैं जानता हूं कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से हटाएगी.’’ उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता अब सत्ता में परिवर्तन चाहती है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से बुधवार को हुयी मुलाकात के एक दिन बाद अखिलेश का यह बयान आया है.

युवतियों के कपड़ों को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के एक हालिया विवादास्पद बयान पर अखिलेश ने दावा किया कि भाजपा की विचारधारा के लोग नागरिकों की आजादी पर पाबंदी लगाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आज भाजपा के लोग कपड़ों पर बात कर रहे हैं, तो कल हो सकता है कि वे नागरिकों द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और ट्विटर के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दें.’’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश, मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं, वह संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को महू स्थित उनकी जन्मस्थली पहुंचकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे. यह भी पढ़ें : Bihar: सोनपुर के पंजाब नेशनल बैंक में दिन दहाड़े बदमाशों ने लूटे 12 लाख रुपये, दो सुरक्षागार्ड को मारी गोली, एक की मौत (Watch Video)

सपा प्रमुख ने सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘जब तक भाजपा सत्ता में रहेगी, तब तक आंबेडकर के निर्मित संविधान और इसके जरिये नागरिकों को दिए गए अधिकारों को खतरा रहेगा. अब तो सवाल यह भी है कि लोकतंत्र में जनता को वोट डालने का अधिकार रहेगा या नहीं.’’ उन्होंने केंद्र सरकार पर सार्वजनिक उपक्रमों को निजी कंपनियों के हवाले करने का आरोप लगाया और पूछा कि इन हालात में संविधान के प्रावधानों तथा मंडल आयोग की सिफारिशों के जरिये वंचित तबकों को हासिल अधिकारों का क्या हश्र होगा. अखिलेश ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडरों की महंगाई तथा बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा जनता को झूठे सपने दिखा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सपा, मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाला विधानसभा चुनाव "पूरी जिम्मेदारी के साथ" लड़ेगी. हालांकि, सपा प्रमुख इस सवाल का जवाब टाल गए कि उनकी पार्टी राज्य में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी .