मुंबई: मुंबई (Mumabi) में पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 107 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या बृहस्पतिवार को दो हजार से अधिक हो गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी.
बीएमसी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि पिछले चौबीस घंटे में 107 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई जिसके बाद संक्रमण का शिकार हुए लोगों की संख्या 2,043 पर पहुंच गई. विज्ञप्ति के अनुसार इसी दौरान शहर में तीन और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो चुकी है. Coronavirus: मुंबई के धारावी में कोरोना के 26 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 86
As on 16-April, 4:00pm#NaToCorona https://t.co/QKusJ39CCC pic.twitter.com/CII0SMM7fH
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) April 16, 2020
बीएमसी ने कहा कि 21 अन्य लोग उपचार के बाद ठीक हो गए. अब तक शहर में कोविड-19 के 202 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. बीएमसी के अनुसार 299 लोगों को बीमारी की आशंका के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)