Delhi COVID-9 Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10 हजार से भी अधिक मामले सामने आए, कोरोना के कारण मौत व अस्पताल में भर्ती होने की संख्या बढ़ी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों और अस्पताल (Hospital) व कोविड-19 (COVID-19) देखभाल केंद्रों में भर्ती होने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड के कारण नौ संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि मंगलवार को तीन संक्रमितों की जान गई थी. वहीं तीन, दो और एक जनवरी को एक-एक संक्रमित की जान गई थी. Delhi Corona Update: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है

अधिकारियों की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में एक दिन पहले के मामलों और मौत का विवरण होता है. दिल्ली में पिछले साल सितंबर में पांच, अक्टूबर में चार, नवंबर में सात और दिसंबर में नौ लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई थी.

अधिकारियों के मुताबिक, तीन जनवरी को 140 नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि चार जनवरी को 222 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पिछले साल मई के अंत में इतनी संख्या में लोग अस्पतालों में भर्ती हुए थे.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की तीसरी लहर आ गई है और शहर में बुधवार को 10 हजार नए मामले सामने आ सकते हैं और संक्रमण दर 10 प्रतिशत पर पहुंच सकती है.

जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी कोरोनो वायरस रोगियों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज रही है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि देश में वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप फैला है या नहीं.

उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल एक सामान्य कवायद है...अब हमें पता है कि देश में ‘ओमीक्रोन’ फैल चुका है, इसलिए केवल 300 से 400 नमूनों का ही जीनोम सिक्वेंसिंग किया जा रहा है.’’

सरकार के ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है. जहां एक जनवरी को अस्पताल में 247 संक्रमित भर्ती थे, वहीं चार जनवरी को यह संख्या 531 पहुंच गई. पिछले तीन दिन में उन मरीजों की संख्या 94 से 168 पहुंच गई है जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है. वहीं वेंटिलेटर की जरूरत वाले मरीजों की संख्या चार से बढ़कर 14 हो गई है.

दिल्ली में सरकार ने मंगलवार को सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने और सरकारी दफ्तरों के कर्मियों को घर से काम करने की इजाजत देने का ऐलान किया. शहर में कल संक्रमण के 5481 नए मामले मिले थे, तीन मरीजों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 8.37 फीसदी हो गई थी. नए मामले 16 मई के बाद सबसे ज्यादा आए थे.

सप्ताहांत कर्फ्यू शुक्रवार को रात 10 बजे से लागू होगा और सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी. कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) में रात्रि कर्फ्यू भी जारी रहेगा. जैन ने कहा था कि सप्ताहांत कर्फ्यू को लॉकडाउन नहीं माना जाना चाहिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)