शव भारत लाने की पत्नी की याचिका के बीच मास्को में ही व्यक्ति को दफना दिया गया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

कोटा,  1 जनवरी  : कुछ महीने पहले मास्को में मर गये राजस्थान के 46 वर्षीय एक व्यक्ति के शव को कथित तौर पर आदिवासी रीति-रिवाजों के खिलाफ वहां दफनाया गया है. कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने कहा कि रूसी अधिकारियों ने उदयपुर निवासी हितेंद्र गरासिया के शव को मास्को में ही दफना दिया है जबकि उसकी पत्नी ने शव को भारत लाने की मांग करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की थी. हितेंद्र की पत्नी ने न्यायालय से अनुरोध किया था कि वह केंद्र को निर्देश दे कि वह शव को भारत लाने का प्रबंध करे ताकि परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में ही शव का अंतिम संस्कार किया जा सके. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: गाजियाबाद में एलएलबी के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, कुएं में फेंका शव

चर्मेश शर्मा ने हितेंद्र गरासिया की पत्नी आशा के वकील सुनील पुरोहित को लिखे ई-मेल के आधार पर यह दावा किया. यह पत्र राजस्थान उच्च न्यायालय के लिए भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल राजदीपक रस्तोगी के कार्यालय से पुरोहित को कथित तौर पर ई-मेल किया गया था.