Thane Shocker: शादीशुदा महिला से करना चाहता था शादी, मना करने पर चाकू से किया वार, महाराष्ट्र के ठाणे का मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

ठाणे, 21 सितंबर: महाराष्ट्र के ठाणे में शादी करने से मना करने पर एक व्यक्ति ने अपनी महिला सहकर्मी को कथित तौर पर चाकू मार दिया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक आरोपी योगेश कुमार फरार हो गया है जबकि 27 वर्षीय पीड़ित महिला का उपचार हो रहा है. Mumbai Road Accident: मुंबई के घाटकोपर इलाके में कार की चपेट में आने से 8 लोग जख्मी. 

शील-दाईघर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सचिन गावड़े ने बुधवार को बताया कि पीड़ित महिला विवाहित है, लेकिन पिछले करीब तीन वर्ष से अपने पति से अलग रह रही है. वह कलंबोली इलाके की एक कंपनी में काम करती है.

उसी कंपनी में काम करने वाले योगेश कुमार ने पहले महिला को शादी का प्रस्ताव दिया था लेकिन उसने मना कर दिया था. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मंगलवार को उसने उसे मोटरसाइकिल की सवारी पर जाने के लिए आमंत्रित किया और वे उत्तरशिव क्षेत्र की ओर चल पड़े.

रास्ते में योगेश ने मोटरसाइकिल रोक दी और उसे फिर से उससे शादी करने के लिए कहा, लेकिन महिला ने उसे बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है. गुस्से में आकर योगेश ने चाकू निकाला और महिला पर कई वार किए. महिला को पेट और चेहरे पर चोटें लगी हैं. वह किसी तरह से ऑटोरिक्शा में बैठकर कलवा सरकारी अस्पताल पहुंची.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक योगेश कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)