देश की खबरें | खाद व्यापारी की हत्या और लूट कांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

सम्भल (उप्र), पांच सितंबर जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस से हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। मुठभेड़ जिन बदमाशों से हुई उनमें से एक खाद व्यापारी हत्या व लूट कांड का मुख्य आरोपी और उसका साथी हैं।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के करेली रोड के पास शनिवार सुबह एक मोटरसाईकिल पर जा रहे दो बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया जिस पर उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाई।

यह भी पढ़े | NIA ने आईएनएस विक्रांत से कंप्यूटर पार्ट्स चुराने वाले 2 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट.

पुलिस की जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश जितेंद्र यादव घायल हो गया। इस दौरान एक सिपाही मोहित भी घायल हो गया।

यादव ने 30 जुलाई को खाद व्यापारी राम अवतार दीक्षित की लूट के बाद हत्या कर दी थी। उक्त बदमाश पर 25 हजार का इनाम था।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LoC पर पाकिस्तान ने की गोलाबारी, हथियारों और मोर्टारों का किया गया इस्तेमाल.

यादव का साथी नीरज मौके से फरार हो गया। उसे ढूंढने के लिए तलाशी अभियान जारी है ।

घायल सिपाही व बदमाश को चंदौसी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)