कोच्चि: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने स्वदेशी आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी के मामले में दो लोगों के खिलाफ शनिवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. दोनों आरोपियों ने पिछले साल कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Ship Yard Limited) में निर्माणाधीन इंडिजीनस (स्वदेशी) एयरक्राफ्ट कैरियर (आईएसी) से कंप्यूटर के पार्ट की चोरी की थी.
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल सितंबर में 'आईएनएस विक्रांत में चोरी की घटना प्रकाश में आई थी. केरल पुलिस ने कोचीन शिपयार्ड अधिकारियों द्वारा शिकायत के बाद का मामला दर्ज कर लिया था. जिसके बाद एनआईए ने राष्ट्रीय सुरक्षा से केस के जुड़े होने के कारण जांच की जिम्मेदारी अपने हाथ में ली. चीन के साथ सीमा विवाद के बीच नौसेना का पनडुब्बी रोधी पी-8आई लड़ाकू विमान लद्दाख में तैनात
NIA has filed a charge sheet against two persons for criminal trespass and theft of critical electronic components including processors, RAM and solid-state drives, installed aboard the Indigenous Aircraft Carrier under construction at the Cochin Ship Yard Limited in 2019 pic.twitter.com/F0IA3RAsFt
— ANI (@ANI) September 5, 2020
एनआईए ने इसी साल जून महीने बिहार और राजस्थान से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी सुमित कुमार सिंह (23) मुंगेर जिले का और 22 वर्षीय दया राम (22) हनुमानगढ़ का रहने वाला है. जब दोनों ने अपराध को अंजाम दिया तब वे वहां पेंटिंग के काम में लगे हुए थे. एनआईए की टीम ने मामले की जांच के दौरान एक व्यक्ति से प्रोसेसर जब्त कर लिया है.
एनआईए अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने आईएनएस विक्रांत में मल्टी-फंक्शनल कन्सोल (एमएफसी) से पांच माइक्रो-प्रोसेसर, 10 रैम, पांच सॉलिड स्टेट ड्राइव (एसएसडी) सहित चार कंप्यूटरों को डिस्मैन्टल कर दिया था और उनके हार्डवेयर को चुरा लिया था. हालांकि एनआईए ने कंप्यूटरों के सभी चोरी हुए पार्ट को बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि हार्ड डिस्क में संवेदनशील जानकारी रखी गई थी.