REET परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी बत्ती लाल मीणा गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

REET Exam 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) पेपर लीक मामले के कथित मुख्य आरोपी बत्ती लाल मीणा (Batti lal Meena) और एक अन्य को उत्तराखंड के केदारमठ से रविवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा आज जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, पुलिस निरीक्षक मोहन पोसवाल के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल के एक दल ने बत्ती लाल मीणा और शिवदास मीणा को केदारमठ से गिरफ्तार किया है. आरोपी बत्तीलाल की गिरफ्तारी पर भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, ‘‘रीट पेपर लीक मामले में बत्ती लाल एक मोहरा है। इसमें बड़े लोग शामिल हैं, जिन्हें एसओजी नहीं पकड़ रही है। सीबीआई जांच जरूरी है.

मीणा ने एक बयान में कहा, ‘‘एसओजी ने बत्तीलाल को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन वह तो सिर्फ प्यादा है, मास्टरमाइंड तो वे हैं जिनके हाथों में परीक्षा के आयोजन और निगरानी की कमान थी.  इसमें बड़े लोग शामिल हैं, जिन्हें एसओजी नहीं पकड़ रही है। सीबीआई जांच जरूरी है. यह भी पढ़े: REET Exam 2021: ब्लूटूथ-चिप लगी 6 लाख रुपये की ‘हाईटेक चप्पल’ से थी नकल की तैयारी, पुलिस ने चौपट कर दिया सारा प्लान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हाल ही में आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग कर रही है. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने आरोप लगाया था कि पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी बत्तीलाल मीणा कांग्रेस का कार्यकर्ता है और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

हालांकि, डोटासरा ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि वह मीणा को जानते तक नहीं है और उसका कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)