Fazil Murder Case: फाजिल हत्याकांड में मुख्य आरोपी की मंगलुरु में हत्या की गई
Representational Image | Pixabay

मंगलुरु, 2 मई : फाजिल हत्याकांड के मुख्य आरोपी व बदमाश की मंगलुरु शहर में बृहस्पतिवार देर शाम कथित तौर पर धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सुभाष शेट्टी सुरथकल में मोहम्मद फाजिल की 2022 में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था.

पुलिस के मुताबिक, हत्या मंगलुरु शहर के बाहरी इलाके बाजपे के किन्नीपदावु में रात करीब साढ़े आठ बजे हुई. पुलिस के अनुसार, शेट्टी अपने साथियों के साथ एक वाहन में यात्रा कर रहा था, तभी कथित तौर पर एक कार और एक पिकअप वाहन में सवार पांच-छह हमलावरों ने उसे रोक लिया. यह भी पढ़ें : UP Shocker: किशोरी के अपहरण के आरोपी ने आत्महत्या की, परिवार ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने शेट्टी पर घातक हथियारों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत एजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पहले बजरंग दल से जुड़े रहे शेट्टी का आपराधिक इतिहास था और मंगलुरु, बेलथांगडी तालुकाओं में उसके खिलाफ हत्या एवं डकैती के पांच मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही कई अपराधों के लिए सजा काटकर जेल से बाहर आया था.