चेन्नई, 7 जुलाई : तमिलनाडु (Tamil Nadu) के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, एमडीएमके प्रमुख वाइको और अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया. पुरोहित ने अभिनेता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह भारत के महानतम अभिनेताओं में से एक हैं और उन्हें सिनेमा क्षेत्र के सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार समेत कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. राज्यपाल ने एक बयान में कहा, ‘‘मोहम्मद युसूफ खान, जिन्हें लोग दिलीप कुमार के नाम से जानते हैं, वह एक अच्छे इंसान थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन हिंदी सिनेमा को दिया.’’ राज्यपाल ने कहा कि दिलीप कुमार का निधन लोगों के लिए खास तौर पर सिनेमा के लिए बड़ी क्षति है.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं और ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने तथा उनके परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ.’’ एमडीएमके प्रमुख वाइको ने कहा कि जीवंत अभिनय की वजह से कुमार के लाखों प्रशंसक हैं. उन्होंने अभिनेता के राज्य सभा सदस्य रहने के दौरान उनके साथ बिताए गए क्षणों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि एक अच्छे इंसान और अच्छे अभिनेता की ख्याति हमेशा बनी रहेगी. तमिल स्टार और मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने एक ट्वीट में कहा कि कुमार के करियर ने उनके जैसे कई कलाकारों को अभिनय के मापदंड और प्रतिबद्धता सिखायी है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: मुस्लिम महिला ने पति पर लगाया लव जिहाद का आरोप
उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में भारत का एक महान अभिनेता हमें अलविदा कह गया लेकिन अपने पीछे अभिनय के जरिए प्रतिभा का ख़ज़ाना छोड़ गया. उनके शालीन अंदाज को आज भी वे समकालीन कलाकार अपनाते हैं, जिनके पास ऐसा करने की क्षमता है.’’ कुमार का 98 वर्ष की उम्र में मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में बुधवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्हें मंगलवार को अस्पताल की गहन देखभाल इकाई (आईसूयी) में भर्ती कराया गया था. अस्पताल गैर कोविड केंद्र है.